‘कांतारा’ संडे को बनी देश की सबसे कमाऊ फिल्म, हिंदी और तेलुगू में भी बॉक्स ऑफिस पर छाई

    ऋषभ शेट्टी की कांतारा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब हिंदी व अन्य भाषाओं में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म ‘कांतारा’ हिंदी डब वर्जन समेत तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो चुकी है। यह एक और ऐसी रीजनल भाषा की फिल्म है जो उत्तरी क्षेत्र में लहर पैदा कर रही है। यह फिल्म हिंदी में भी शानदार कलेक्शन कर रही है और आने वाले दिनों में भी इसकी कमाई में बढ़त होने की उम्मीद है। हाल ही में बॉलीवुड की ‘कोड नेम तिरंगा’ और डॉक्टर जी भी रिलीज हुई हैं लेकिन उन दोनों के मुकाबले जंगल की रोमांचक कहानी कांतारा को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिलहाल अब शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।

    हिंदी में इतना रहा कांतारा का कलेक्शन

    फिल्म कांतारा के हिंदी संस्करण ने 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और 1300 स्क्रीन की कम संख्या के बावजूद ‘कांतारा’ की पहले दिन की शुरुआत ही अच्छी रही। रिपोर्ट कहती है कि फिल्म ने हिंदी में शुक्रवार को तकरीबन 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि शनिवार को एडवांस बुकिंग में ही इसके 20 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके थे। और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने बढ़त बनाते हुए लगभग 2.25 करोड़ का कारोबार किया है।

    वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार

    कांतारा की कहानी और इसके दृश्य लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कांतारा लगातार ट्रेंड कर रही है। लिमिटेड रिलीज के बावजूद इसका शानदार कलेक्शन जारी है। यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के अलावा वर्ल्ड वाइड भी धुआंधार बिजनेस कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ‘कांतारा’ वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।