बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी को कोर्ट ने राहत देते हुए उनके विरुद्ध दर्ज धोखाधड़ी के मामले में क्रिमिनल प्रोसिडिंग्स पर फिलहाल रोक लगा दिया है।
कोर्ट से मिली राहत
बॉलीवुड हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी को कोर्ट ने राहत देते हुए उनके विरुद्ध दर्ज धोखाधड़ी के मामले में क्रिमिनल प्रोसिडिंग्स पर फिलहाल रोक लगा दिया है। जस्टिस जियाद रहमान एए ने सनी लियोनी की उस याचिका पर आदेश पारित किया जिसमें उनके विरुद्ध धोखाधड़ी मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। आपको बता दें कि पिछले दिनों सनी लियोनी एक धोखाधड़ी के मामले में फंस गई थी।
धारा 406, 420 और 34 के तहत हुआ था मुकदमा दर्ज
एक इवेंट मैनेजर ने उनके पति और कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज किया था। इवेंट मैनेजर ने ने आरोप लगाया था कि सनी लियोनी को इवेंट परफॉर्मेंस के लिए लाखों रुपये दिए गए थे, इसके बाद भी सनी लियोनी इवेंट में नहीं आई। इसके बाद उनके खिलाफ धारा 406, 420 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
एक्ट्रेस सनी लियोनी उनके पति डेनियल वेबर और उनके एक कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। बुधवार को केरल हाईकोर्ट ने कार्यवाही पर रोक लगा दी है।