रणबीर आलिया के लिए आया खुशनुमा दिन, आलिया देगी आ बच्चे को जन्म!

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे वक्त से माता-पिता बनने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का आखिरी महीना चल रहा है.इसी बीच ताजा जानकारी के मुताबिक आलिया और रणबीर रिलायंस अस्पताल पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस आज अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर दोनों के अस्पताल पहुंचे की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. आलिया अभी अपने पति रणबीर के साथ यहां पहुंची हैं.माना जा रहा है थोड़ी देर बाद नीतू कपूर भी इस अस्पताल में पहुंचने वाली हैं. यानी आलिया किसी भी वक्त कपूर खानदान के नए चिराग को जन्म दे सकती हैं.

रिपोर्ट की मानें तो एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आलिया के नाम का रजिस्टर भी कराया जा चुका है. अब सभी की निगाहें इस जोड़ी पर टिकी हुई हैं.