एडिडास पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे कान्ये वेस्ट, कंपनी ने खत्म की पार्टनरशिप

कान्ये वेस्ट अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. अमेरिकी रैपर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. कान्ये इस वक्त अपने एक विवाद के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. रैपर ने स्पोर्ट्स वियर की दिग्गज जर्मन कंपनी एडिडास के खिलाफ एक बयान जारी किया है. जिसके बाद उनके लिए मुसिबत खड़ी हो गई है.


मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी रैपर और फैशन डिजाइनर को अपने बयान के चलते जर्मन की स्पोर्ट्स वियर कंपनी एडिडास के साथ अपनी पार्टनरशिप से हाथ धोना पड़ गया है. पीटीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है. जिसमें जानकारी दी गई है कि स्पोर्ट्स ब्रांड एडिडास ने कान्ये वेस्ट से अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली है. इसकी वजह कान्ये के दिए गए विवादित बयान को बताया गया है.

पीटीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘एडिडास ने रैपर के साथ अपनी पार्टनरशिप खत्म कर दी है. पहले एडिडास को कान्ये वेस्ट के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसकी वजह कान्ये द्वारा की गई आपत्तिजनक और यहूदी विरोधी टिप्पणियां हैं.’

इस पूरे मामे पर एडिडास का कहना है कि, अमेरिकी रैपर और डिजाइनर कान्ये वेस्ट ने बेहद अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग कर समाज के कई वर्गों को ठेस पहुंचाई है. एडिडास यहूदी विरोधी भावना और किसी अन्य प्रकार के अभद्र भाषा को नहीं सहेगा. इस मामले में कंपनी ने जांच की है. कंपनी ने पूरे प्रकरण की समीक्षा करने के बाद ही ये फैसला लिया है कि वह अमेरिकी डिजायनर कान्ये वेस्ट के साथ पार्टनरशिप को खत्म कर रहे हैं.