Greater Noida West News Update
रक्षा एडेला सोसाइटी के बाद ग्रेटर नॉएडा वेस्ट(Greater Noida West) की ही ला रेसिडेंशिया सोसाइटी में भी बिल्डर को लेकर निवासियों का गुस्सा फूटा है. प्रदर्शन के दौरान बिल्डर पर आरोप लगाते हुए निवासियों ने बताया कि ‘बिल्डर ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था नहीं की है जिससे की सोसाइटी की हालत बद से बदतर होती जा रही है।’
बिल्डर पर लगाए ये आरोप
बीते रविवार को ला रेसिडेंशिया सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भी अव्यवस्था को लेकर सोसाइटीवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जिसमें 150 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है. इस दौरान निवासी वरुण श्रीवास्तव ने बताया की ‘इन सभी विषयों को लेकर निवासियों ने कुछ दिन पहले पुलिस में कंपलेंट भी की थी जिसमे की पुलिस ने सभी डायरेक्टर और निवासियों के बीच संवाद का प्रयास भी किया था जिसमे की केवल एक ही डायरेक्टर प्रस्तुत हुए तथा उन्होंने कहा था की शीघ्र ही सभी डायरेक्टर मिलकर समाधान निकलेंगे, परंतु कई दिन निकलने के बाद भी कोई समधन नही हुआ न ही कोई मीटिंग निवासियों के साथ की गई।’
सुरक्षा में चूक के कारण चोरी हो चुकी हैं कई बाइकें
प्रदर्शन करते हुए सोसाइटी के ही अन्य निवासी सौरभ ने बताया कि ‘सुरक्षा मेन मुद्दा है पिछले एक दो महीने में सोसाइटी में बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई है गार्ड न होने की वजह से आवारा कुत्तों द्वारा कई निवासियों को काटने की भी कई घटनाएं हो चुकी है।’ इसके साथ ही इस प्रदर्शन में राजदीप गौतम,सौरभ श्रीवास्तव,भारत मिश्र,अनुराग पांडे समेत कई अन्य निवासियों ने भी बिल्डर द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही की कड़े शब्दों में निंदा की.