Noida News Update
नोएडा सेक्टर-39(Noida News) स्थित जिला अस्पताल से बीती शाम एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है. रविवार शाम जिला अस्पताल की लिफ्ट अचानक से अटक गई इस दौरान लिफ्ट में 6 लोग सवार थे. जिन्होंने बताया कि लिफ्ट अटकने के बाद लिफ्ट में लगा पैनिक बटन भी काम नहीं किया जिसके बाद लोगोंने शोर मचाते हुए दरवाजा पीटना शुरू किया।
पीड़िता दीपिका ने सुनाई आपबीती
इस मामले के बारे में बताते हुए पीड़िता ने बताया कि ” मामला रविवार शाम का है। जब जिला अस्पताल में रविवार की शाम करीब 5 बजे मरीज से मिलकर एक पुरुष, 2 बच्चे और 3 महिलाएं ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे। इसी दौरान एकाएक लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने की स्थिति में उन लोगों ने लिफ्ट के अंदर से पैनिक बटन दबाया। आवाज लगाई और जानकारों के पास कॉल भी की। लेकिन तुरंत कोई नहीं आया। करीब 30 मिनट बाद अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन ने इन लोगों को लिफ्ट से निकाला। हमारे साथ 2 साल की एक बच्ची भी थी। हम सभी लोग5वें फ्लोर पर अपने भर्ती मरीज से मिलने गए थे।”
एक भी लिफ्ट में ऑपरेटर नहीं
सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल और CMO में कुल मिलाकर 12 लिफ्ट हैं। लेकिन इन सभी लिफ्ट में फंसने के तुरंत बाद लोगों को निकलने के लिए एक भी ऑपरेटर नहीं हैं. यह पहली बार नहीं जब अस्पताल और CMO ऑफिस की लिफ्ट एकाएक रुकने के चलते लोगों को कठनाई का सामना करना पड़ा हो पहले भी ऐसा मामला सामने आ चुका है.