G20 Summit के चलते गौतम बुद्ध नगर के दिल्ली सटे इन 5 बॉर्डरों पर डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देखें रूट

Table of Contents

G20 Summit In Delhi

राजधानी दिल्ली में आयोजित की जा रही G20 Summit को लेकर जहां एक तरफ पूरी दिल्ली में 3 दिन का लॉकडाउन रहेगा वहीं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर(Gautam Buddha Nagar) के 5 बार्डर और कुल तीन एक्सप्रेस वे पर डायवर्जन रहेगा।

G20 Delhi Restrictions: Three-Day Closure in September
G20 Delhi Restrictions: Three-Day Closure in September

इन 5 बॉर्डरों पर डायवर्जन 

07 से 10 सितंबर तक डायवर्जन किये गए इन रुट्स की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि ‘गौतमबुद्धनगर सीमा से दिल्ली राज्य से सटे बॉर्डर चिल्ला, डीएनडी, कालिंदी कुंज, न्यू अशोक नगर, कोण्डली/झुण्डपुर से दिल्ली सीमा में भारी , मध्यम और हल्के माल-वाहक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।’ यही नहीं इसके साथ ही आम लोगों को भी निजी वाहनों का कम प्रयोग करके मेट्रो का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

Read More: G20 SUMMIT के चलते बंद रहेंगे दिल्ली के ये 39 मेट्रो स्टेशन, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

तीनों डाईवर्टेड एक्सप्रेसवे का ये होगा रूट प्लान 

यमुना एक्सप्रेस वे , नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस वे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर 07 सितंबर को शाम 5 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक भारी , मध्यम और हल्के तीनों माल वाहक वाहन का आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित किये जाने को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, से ईस्टर्न पेरिफेरल द्वारा बील अकबरपुर से जनपद आगरा, मथुरा, लखनऊ व अन्य जनपद में जाने के लिए एनएच-91 का प्रयोग कर सकते हैं.