Delhi News: शिक्षिका ने तिलक लगाने पर छात्रा को दी मानसिक प्रताड़ना , सनातन धर्म पर भी की ओछी टिपण्णी, मेल लिख छात्रा ने की कार्रवाई की मांग

Table of Contents

Delhi News Update

Delhi News: बीते कुछ दिनों से प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में जमकर बवाल मचा है. दरअसल संस्कृत विभाग की एक छात्रा ने शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि शिक्षिका ने उसके धर्म और उसके वैष्णव परम्परा पर ओछी टिप्पणी की है. छात्रा ने इस मामले में मेल लिख स्कूल प्रसाशन से कार्रवाई की भी मांग की है.

जानें क्या है पूरा ममला 

14 सितम्बर को श्री वेंकटेश्वर कॉलेज के संस्कृत विभाग की शिक्षिका डॉ सुनीता अटल ने कक्षा के दौरान एक छात्रा के साथ उसके धर्म व उसके वैष्णव परंपरा पर ओछी टिप्पणी कर दी। जिसपर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्रा ने स्कूल प्रसाशन को मेल लिखा कि ‘मैं भगवान जगन्नाथ की अनन्य भक्त हूं और वैष्णव संप्रदाय से जुड़ी हूं, जहां विधिवत पूजा और आराधना होती है. जहां चंदन का टीका लगाना (वैष्णव संप्रदाय), कंठी धारण करना, माला पहनना ही सब उसी परंपरा का अभिन्न अंग हैं. लेकिन हमारी संस्कृत की शिक्षिका ने कक्षा में इस कर कई बार अभद्र टिप्पणी की. शिक्षिका ने मुझसे कहा कि इन ढोंगी परम्पराओं को मत मानो. ये तिलक, चंदन, कंठी आदि पहनने में फिजूल का समय क्यों बर्बाद करती हो.’ बता दें किदिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भी इसको संज्ञान लेकर कॉलेज को इसपर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया लेकिन आरोप है कि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Mail

Read More: DELHI NEWS: मेट्रो लाइन के ऊपर से सरपट दौड़ेगी रैपिड रेल, RRTS कॉरिडोर का वायाडक्ट तैयार

शिक्षिका को जल्द हटाने की मांग 

इस मामले पर कार्रवाई न किये जाने पर विद्यार्थियों ने स्कूल प्रसाशन को चेताते हुए बताया कि ‘शिक्षिका को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना संस्कृत विभाग के छात्र मंगलवार से धरने पर बैठेंगे.’