Ind Vs Pak Latest Update
बारिश के चलते रिजर्व डे में जा चुके भारत पाकिस्तान मुकाबले Ind Vs Pak) में एक बार बीर बारिश ने खलल डालना शुरू कर दिया है. आज सबह से ही कोलंबो में रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसके चलते मुकाबला शुरू होने में भी देरी की गई है। हालांकि इसके बीच खुसी की खबर ये हैं की फिलहाल, कोलंबो में बारिश रुक गई है।
कल चार निरक्षण कर मैच को रिज़र्व डे के लिए किया गया था फिक्स
दरअसल कल पकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. जिसे स्वीकारते हुए भारतीय ओपनर रोहित और गिल ने ताबड़तोड़ शुआत की थी. लेकिन इसी दौरान पारी के 25 वें ओवर में तेज बारिश शुरू हो गयी जिसके चलते मैच को अस्थाई तौर पर रोकना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के चलते मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए. जिसके चलते ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा। यही नहीं इस दौरान अम्पायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया। रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण करते समय एक बार फिर बारिश लौट आई जिसके चलते मैच को रिजर्व-डे पर कराने का फैसला लिया गया.
कोहली पर निगाहें
रोहित और गिल द्वारा मिली दमदार शुरआत के बाद एक बार फिर देश की निगाहें कोहली पर बनीं हुई हैं. फिलहाल रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान में आये किंग कोहली ने 16 गेंदों में आठ रन बनाये हैं. इस दौरान उनके साथ सांझेदारी कर रहे और लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे के एल राहुल ने 28 गेंदों में 17 रन बनाये हैं.