राजस्थान के कोटा जिले में कुछ डॉक्टरों ने जर्मन शेफर्ड कुत्ते के पेट से स्टोन निकाला गया है. कोटा शहर में स्थित पशु अस्पताल में अब जानवरों की गंभीर और जानलेवा बीमारियों का भी इलाज होने लगा है. इसी सब के चलते कोटा शहर में भी अब पशुओं की हर बीमारी का इलाज होने लगा है. इसी के चलते मकर सक्रांति के पर्व पर कोटा के पशु अस्पताल में लोगों की अपने जानवरों के साथ लंबी भीड़ लगी.
कोटा के पशु अस्पताल में जर्मन शेफर्ड का हुआ बड़ा इलाज..
दरअसल कोटा के पशु अस्पताल में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते का जटिल ऑपरेशन किया गया. इस ऑपरेशन के तहत कुत्ते के पेट से पथरी निकाली गई. जिसको सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया. आपको बता दें कि कुत्ते के पेट से छोटी नहीं बल्कि बहुत बड़ी पथरी निकाली गई है.
पथरी का साईज इतना बड़ा था कि सभी डॉक्टरों के होश ही उड़ गए. हालांकि चिकित्सकों ने ऑपरेशन करके जर्मन शेफर्ड की जान बचा ली और कुत्ते के पेट से भारी भरकम पथरी को निकाला गया. इस मुद्दे पर डॉक्टर दधीच ने कहा कि यह डॉग न्यू कॉलोनी में रहने वाले गगनदीप सिंह नामक युवक का है. इस डॉग को बहुत दिक्कत हो रही थी और वह कुछ खा-पी भी नहीं रहा था.