भारत देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. इस दौरे पर उनके साथ उनकी पत्नी भी साथ नजर आई. आज सुबह जगदीप धनखड़ राजभवन में स्थित संविधान पार्क पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे पार्क का अवलोकन और भ्रमण किया. संविधान पार्क की सुंदरता को देखकर उपराष्ट्रपति काफी खुश दिखाई दिए.
उपराष्ट्रपति ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की मुलाकात..
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पार्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश में संविधान से जुडी हुई संस्कृति व संवैधानिक मूल्यों का आकृत्तियों में यह एक बहुत मनमोहक उदाहरण है. संविधान पार्क में मौजूद भारतीय संस्कृति से संबद्ध कलाकृतियों से जुड़े मूर्तिशिल्प, छायाचित्रों, मॉडल्स आदि का भी उपराष्ट्रपति ने भ्रमण किया.
संविधान पार्क का अवलोकन करने के पश्चात जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान में कई योजनाओं की भी प्रशंसा की. साथ ही राजभवन में चरखा चलाते हुए महात्मा गांधी की मूर्ति की भी खूब प्रशंसा की गई है.