फिल्म कुत्ते के ऊपर से मुसीबत के बादल हट चुके हैं. अब यह फिल्म 13 जनवरी को बिना किसी विवाद के रिलीज हो सकती है. विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है. जिसके खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. फिल्म पर आरोप लगे थे कि फिल्म में पुलिस वालों की छव खराब करने की कोशिशि की गई है.
क्यों नहीं हो पाई राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई ?
इसके अलावा याचिका में “राइट टू लीव विद डिग्निटी” और “फ्रीडम ऑफ स्पीच” के संवैधानिक आधिकार के मुद्दे को उठाया गया था. आपको बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर रहे हैं. जिसके बाद एक व्यक्ति ने फिल्म के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में कुत्ते मूवी को बैन करने की याचिका दायर की थी.
हालांकि राजस्थान हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई न होने के कारण अब यह फिल्म 13 जनवरी को ही रिलीज होने वाली है. बता दें कि वैसे तो 12 जनवरी को जस्टिस अरुण भंसाली की कोर्ट में सुनवाई होनी थी परंतु समय की कमी होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई. राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका जालौर जिले के एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी की 17 वर्षीय बेटी शगुन चौधरी ने लगाई है.