राजस्थान के कारावासों में पिछले 7 दिनों से अनशन चल रहा था जिसे अब सीएम अशोक गहलोत ने आश्वासन देकर खत्म करा दिया है. बिते गुरूवार से इस अनशन की शुरूआत की गई थी जिसके बाद बुधवार को 5 सदस्यों की एक समिति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिली और उनके सामने अपनी मांगे रखी. सीएम गहलोत ने मांगो को सुनकर कहा कि मैं आप लोगों के लिए जो भी कर सकता हूं वो जरूर करूंगा.
सीएम गहलोत के आश्वासन के बाद खत्म हुआ अनशन..
दरअसल पिछले हफ्ते से जेल प्रहरियों ने मेस के खाने का त्याग करके अनशन शुरू कर दिया था. ड्यूटियां करते हुए प्रत्येक जेल प्रहरी अनशन पर बैठे हुए थे. आपको बता दें कि अभी भी इनकी मांगे मानी नहीं गई हैं सिर्फ आश्वासन दिया गया है.
जले प्रहरियों के मुताबकि बुधवार को 5 सदस्यों की समिति बनाकर उनकी मुलाकात सीएम अशोक गहलोत से हुई थी. उसके बाद जब समिति ने अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तो सीएम गहलोत ने कहा कि आप लोग अपनी मांगो का एक प्रपोजल बनाकर सीएमओ भेज दीजिए. इसके बाद जितना भी कर सकते है मैं उतना करूंगा.