BJYM के प्रदेशाध्यक्ष ने उठाए युवाओं के मुद्दे, विधानसभा चुनाव की रणनीति पर की बात…

राजस्था की गहलोत सरकार पर भारतीय जनता युवा मुर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के युवा ही उनकी विदाई का कारण बनेंगे. कांग्रेस ने युवाओं के साथ बहुत अन्याय किया है. उन्होंने सीएम गहलोत पर युवाओं के साथ अन्याय करने के आरोप भी लगाए.

BJYM ने राजस्थान में उठाए युवाओं के मुद्दे !

आपको बता दें कि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही रणनीति पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केवल घोषणा करनी जानते हैं. उन्होंने युवाओं के लिए आजतक बहुत घोषणा की है लेकिन उनपर अमल कभी नहीं हुआ. लेकिन हमे इस प्रदेश में युवाओं की स्टार्टअप योजना को मजबूत बनाना है. जिस काम को केवल बीजेपी ही कर सकती है.

इसके अलावा हिमांशु शर्मा ने टिकट वितरण के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा में किस पदाधिकारियों को टिकट मिलेगा इस बात का फैसला आलाकमान करने वाला है. उन्होंने कहा कि मेरा काम युवाओं के मध्य मुद्दों को उठाकर रखना है. मेरी प्राथमिकता टिकट नहीं बल्कि युवाओं के मुद्दे है.