2023 विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासत तेज हो चुकी है. कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ चुके है और दोनों पार्टियों की एक-दूसरे पर बयानबाजी भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. जहां एक तरफ कांग्रेस बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने के आरोप लगाती नजर आती है तो वहीं बीजेपी भी राजस्थान में पेपर लीक और विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है.
सचिन पायलट ने विशाल किसान जनसभा का किया एलान..
इसी कड़ी में अब कांग्रेस नेता सचिन पायलेट ने झुंझनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में किसानों की विशालसभा का ऐलान कर दिया है. इस सभा में सचिन पायलेट न सिर्फ केंद्र सरकार को बल्कि राज्य सरकार की गलत नीतियों पर भी सवाल उठाते नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि इस सभा के द्वारा सचिन पायलट सीकर और झुंझुनू विधानसभा में अपना पक्ष मजबूत कर सकते हैं.
विशाल किसान जनसभा का आयोजन 18 जनवरी को किया जा जाएगा. इस सभा को सचित पायलेट संबोधित करेंगे. विशाल किसान जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता ने पायलेट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है. वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट की इस सभा को मुख्यमंत्री पद पाने का एक नया तरीका भी बताया जा रहा है.