Rajasthan News Update
राजस्थान(Rajasthan News) में बहन बेटियों पर हो रहे अत्यचार का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रह है. जहां कल विधानसभा में सीएम गहलोत की मौजूदा सरकार को लताड़ लगाते हुए भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया था कि ‘राजस्थान में 17 बलात्कार और 07 हत्याएं प्रतिदिन हो रही हैं’ वहीं आज एक बार फिर जिला चूरू से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सुर्ख़ियों में आई है.
![Rajasthan Latest News](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/08/Rajasthan-tops-the-country-in-rape-cases-16620103743x2.jpg)
जानें क्या है पूरा है मामला
राजस्थान के जिला चूरू से दरिंदगी की भयावाह खबर सुर्ख़ियों में आई है. इस खबर में बताया जा रहा है कि रतनगढ़ तहसील के गांव छाबड़ी खारी निवासी 45 वर्षीय महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह परिवार के साथ सोमवती अमावस्या पर तीर्थ करने के लिए लोहार्गल गई हुई थी. ऐसे में घर पर उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी अकेले थी. इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए गांव के एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस घटना की जानकारी देते हुए मृतका ने अपनी माता श्री को फ़ोन पे जानकारी देते हुए बताया कि भाई के दो दोस्त घर आए, उसने दोनों को अंदर आकर चाय पानी पीने को कहा. उसी समय गांव के फूलाराम ऐचरा व लालचंद मेघवाल भी घर आए और भाई के दोनों दोस्तों को बाहर ले जाकर उनके साथ मारपीट की. यही नहीं इसके बाद इन दोनों ने लड़की से छेड़छाड़ कर उसे बदनाम करने की नापाक कोशिश की. जिससे परेशान होकर नाबालिग ने फांसी लगा ली.
हाथ पे लिखे मिले दो नाम
मृतका की मां की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की ताबतीश शुरू कर दी है. जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ‘पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के हाथ में दो युवकों के नाम लिखे थे. जांच जारी है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।’