Rajasthan News: भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसे प्रसाशन के डंडे, प्रदेशाध्यक्ष चेची को गंभीर हालत में कराया गया भर्ती, सीपी जोशी को ले गई पुलिस

Table of Contents

Rajasthan News Update

राजस्थान(Rajasthan News) के अजमेर में आज राजस्थान लाेक सेवा आयोग का घेराव करने पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रसाशन ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची समेत 22 लोगों को गंभीर होते आई हैं. यही नहीं इसके साथ ही इस दौरान पुलिस भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद बालकनाथ, अजमेर जिलाध्यक्ष राहुल जायसवाल सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गई.

घायल भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची
घायल भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची

सीपी जोशी ने दिया बड़ा बयान 

पेपर लीक मामले को लेकर आज अजमेर में ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा का सुबह 10 बजे विरोध-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम स्थल से पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा अजमेर बोर्ड कार्यालय के पीछे वाले गेट पर सभा की गई और फिर लोग लाेक सेवा आयोग का घेराव करने के लिए रवाना हुए. इस दौरान आरपीएससी कार्यालय से करीब 500 मीटर पहले घूघरा घाटी चढ़ने से पहले ही प्रसाशन द्वारा उन्हें बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की गयी और जब वे नहीं मानें तो पुलिस उनपर लाठचार्ज कर दिया।


हालांकि लाठीचार्ज के पहले प्रदेशाध्यक्ष ने मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘तीन माह बाद भाजपा सरकार आने वाली है। पेपर चोर का गुनाह किया है, वो कहीं भी छुप जाए, उनको बिल से निकालकर सजा देंगे। अफसर भी सुन लें, राजस्थान में भाजपा सरकार आने वाली है। सही को सही करें, अन्यथा ये कार्यकर्ता छोडे़ंगे नहीं। यह आंदोलन है। हंगामा खड़ा करना मकसद नहीं। ये सरकार बदलनी चाहिए।’

Read More: RAJASTHAN NEWS: पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना, बोले- ‘राजस्थान में 17 बलात्कार और 07 हत्याएं प्रतिदिन हो रही हैं’

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़- बालकनाथ 

सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद बालकनाथ ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार का काम चोरी करना है, भलाई करना नहीं। साढे़ चार साल में पेपरलीक कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। चुनाव सिर पर है तो कार्रवाई का दिखावा कर रही है। जनता इनको माफ नहीं करेगी। बाबूलाल कटारा को पेपरलीक में पकड़ा, लेकिन न तो उसके घर पर बुलडोजर चलाया, न संपत्ति कुर्क की।’