Rajasthan News: पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना, बोले- ‘राजस्थान में 17 बलात्कार और 07 हत्याएं प्रतिदिन हो रही हैं’

Table of Contents

Rajasthan News Update

Rajasthan News: राजस्थान भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मौजूदा विधानससभा सत्र में आये दिन आ रही दुष्कर्म और हत्या की खबर को लेकर गहलोत सरकार(Gehlot Sarkar) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बताया कि ‘राजस्थान में 17 बलात्कार और 07 हत्याएं प्रतिदिन हो रही हैं।’

NCRB Report: देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में रोजाना 17 महिलाओं और युवतियां  से होता है रेप - ncrb report rajasthan tops in country in rape cases 17  women and girls are

‘दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान नम्बर-1’- पूनिया 

उन्होंने गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लताड़ लगाते हुए आगे कहा कि ‘ 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान नम्बर-1 पर हैं। पिछले 6 माह में ही 848 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं।’ साथ ही उन्होंने अपराधों से जुड़े कुछ अन्य आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि ‘राजस्थान में पिछले पौने 5 साल में अपराध के आंकड़ों की शुरुआत करें तो 10 लाख, 92 हजार मुकदमे रजिस्टर हुए हैं। यह राजस्थान की धरा पर पहली बार हुआ है। यह कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था का आलम है।’

Read More: RAJASTHAN NEWS: कावड़ियों का डीजे किया गया जब्त, थाने के सामने ही धरने पर बैठे, बोले-सचिन पायलट द्वारा रैली…

‘कांग्रेस की यह सरकार तुष्टिकरण में भी एक नंबर’- पूनिया 

यही नहीं इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार को तुष्टिकरण के मामले में घेरते हुए कहा कि ‘जब सरकार भेदभाव करने लग जाए तो मुझे लगता है कि राजस्थान और हिन्दुस्तान के इतिहास में कांग्रेस की यह सरकार तुष्टिकरण के मामले में भी एक नंबर पर हमेशा लिखी जाएगी। क्या कारण था कि रामनवमी, हिन्दू नववर्ष पर जुलूस पर प्रतिबंध लगते हैं और पीएफआई को हिजाब के मामले में यही सरकार तुष्टीकरण कर रैली की इजाजत देती है।’