Rajasthan News
Rajasthan News: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए नई-नई योजनाएं ला रही हैं। इसी कड़ी में गहलोत सरकार ने मनरेगा की तरह अब लोक कलाकारों को 100 दिन की रोजगार देने की योजना बनाई है। बता दें कि राजस्थान सरकार कलाकारों को अपने क्षेत्र में 100 दिन की रोजगार देने की गारंटी देगी। ताकि प्रदेश में लोक कलाओं का बढ़ावा मिले।
सरकार लोक कलाओ के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध
प्रदेश के संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राज्य की लोक कलाओं के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह युवाओं को इसके प्रोत्साहन कर रहे हैं ताकि देश-विदेश में भी राजस्थान संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो। योजना के संचालन के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सरकार रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल शुरू कर देगी।
ये भी पढ़ें- NOIDA NEWS: नोएडावासियों को मिला पर्थला फ्लाईओवर का तोहफा, बारिश के बीच पहुंचे CM योगी… गूंजने लगे जय श्रीराम के नारे
लोक कलाकार राज्य के कार्यक्रमों में करेंगे प्रदर्शन
बीडी कल्ला ने आगे कहा कि राज्य के कार्यक्रमों, मेलों, उत्सवों, त्योहारों, समारोहों, स्कूलों और कॉलेजों में प्रदर्शनों में लोक कलाकारों को मौके दिए जाएंगे। ताकि वह अपनी कला दिखा सकें और रोजगार भी बन रहे। उन्होंने कहा कि लोक कलाकारों को एक लोक प्रोत्साहन कार्ड दिया जाएगा। ये कार्ड प्रदर्शन के दिन उनकी पहचान में काम आएगा।
प्रदेश संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार लोक कलाकारों को प्रति परिवार हर साल 100 दिवस का लोक कलाओं के प्रदर्शन के जरिए रोजगार दिया जाएगा। जहां रोजगार भी होगा और प्रदेश की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा। अब राजस्थान टेक्नोलॉजी से लेकर कला के क्षेत्र में अपने आपको बेहतर बनाया जाएगा। कई दफा सरकारें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तो काम करती हैं, लेकिन इतिहास और कला के क्षेत्र से मुंह फेर लेती है। लेकिन अब राजस्थान में दोनों ही क्षेत्रों पर बारीकी से ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- RAJASTHAN NEWS: राजस्थान में गहलोत सरकार देगी मुफ्त स्कूटी, 54 करोड़ रुपये हुए स्वीकृत… जानिए कौन कर सकता है आवेदन