अब कोटा शहर बनेगा भिखारी मुक्त, सभी भिखारियों को दिया जा रहा रोजगार…

राजस्थान के कोटा जिले को भिखारी मुक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी शुरूआत मकर सक्रांति के शुभ अवसर से की गई है. इस अभियान को शुरू करते हुए तीन भिखारियों को रोजगार दिया गया है. अभियान के तहत सभी भीख मांगने वाले व्यक्तियों को मेहनत करके पैसे कमाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. इसके साथ-साथ उन्हें रोजगार भी दिया जा रहा है.

कोटा शहर में अब नहीं रहेगा कोई भिखारी..

यह मुहिम एक स्वंय सेवी संस्थान ने शुरू की है. यह संस्थान कई सालों से देश की कुरीतियों को खत्म करने में लगी हुई है. जिसके तहत ही उन्होंने यह नया कदम उठाया है. कर्म योगी सेवा संस्थान ने ही इस मुहिम की शुरू आता की है. संस्थान के संयोजन में मकर सक्रांति के पर्व पर जिला कलेक्ट्रेट पर जिला कलेक्टर ओपी बुनकर भी इस अभियान में जुड़ें.

आपको बता दें कि इस मुहिम के अंर्तगत पहले सभी भिखारियों को मेहनत से जीवन जीने के लिए प्रेरित किया था. जिसके बाद तीन लोगों ने रोजगार लेने की सहमति जताई थी. जिसके चलते उन्हें तीन पहिया रिक्शा प्रदान किया गया. इतना ही नहीं संस्थान ने अन्य सभी लोगों के लिए रैन बसेरा और खाने का भी आयोजन किया है.