मध्यप्रदेश में हथियारों के सप्लाई नेक्सस तोड़ने के लिए NIA का छापा
आज देश भर में NIA के छापे चल रहे हैं। जिसका मकसद सिकलीकर और लारेंस विश्नोई गैंग पर कब्जा कसना है। मध्यप्रदेश का सिकलीकर गैंग का नाम मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या में प्रयुक्त हथियारों की सप्लाई में आया था।
खरगोन, भींड, जबलपुर, बुरहानपुर में चल रहे हैं छापे
सिद्धू मूसेवाला के हत्या में मध्यप्रदेश के गैंग के शामिल होने की सूचना पर पंजाब पुलिस ने भी तीन महीने पहले खरगोन में मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से छापे मारे थे,जिसमें 80 से अधिक अवैध हथियारों को बरामद किया था।
सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग की वीडियो वायरल हुई थी
दरअसल सिद्धू मूसेवाला की हत्या का शक जब लारेंस बिश्नोई पर गया था तब से पुलिस सिकलीकर गैंग और बिश्नोई गैंग के गठजोड़ का पता लगा रही थी।इसी दौरान सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे वीडियो मिले हैं कि जिसमें अवैध हथियारों की टेस्टिंग की जा रही है
Read More : JAYS ने खोले अपने चुनावी पत्ते, बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें
साथ ही साथ Bitcoin के माध्यम से पैसे का लेन देन भी सामने आया था।जिसके बाद उज्जैन के नागदा सहित मुरैना तक NIA ने छापे मारे है।