राजस्थान के उदयपुर में अनोखा मामला देखने को मिला है. जहां एक युवा कॉलेज अध्यक्ष पद से हटाए जाने के कारण इतना नाराज हो गया कि वह कॉलेज की छत पर ही चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. जिस कारण ये हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटो तक देखने को मिला. यह मामला उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का है.
कॉलेज अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर युवक ने दी धमकी..
दरअसल मंगलवार की सुबह को यह फैसला सामने आया की कॉलेज अध्यक्ष संजय कुमार वैष्णव को उसके पद से हटाया जा रहा है और इसी बात से संजय इतना नाराज हो गया कि वह कॉलेज परिसर की छत पर चढ़कर बवाल करने लगा. संजय कुमार ने यह धमकी भी दी कि अगर उसे अध्यक्ष वापस नहीं मिला तो वह छत से कूदकर अपनी जान दे देगा.
आपको बता दें कि संजय कुमार को 27 अगस्त 2022 को कॉलेज अध्यक्ष घोषित किया गया था लेकिन उसके बाद वह एलएलएम की एडमिश्न मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाया. जिस कारण से उसे पद से हटाया जा रहा था लेकिन इस बात को संजय बर्दाश नहीं कर पाया और भवन की छत पर चढ़कर नाराजगी दिखाने लगा. मौके पर पुलिस को बुलाया गया और कई घंटो की मशक्कत के बाद युवक को छत से नीचे उतारा गया.