जयपुर: LIC Office: जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने अडानी के खिलाफ अंबेडकर सर्किल स्थित LIC कार्यालय के बाहर करीब धरना देकर निष्पक्ष जांच की अपील की है। शेयरों में गिरावट के बाद समूह पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों पर कांग्रेस ने यह धरना दिया है।
SBI, LIC सहित कई सरकारी बैंक और एजेंसियों को नुकसान होने की आशंका
जयपुर में कैबिनेट मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस के नए अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल स्थित LIC कार्यालय के बाहर करीब 1 घंटे तक धरना देकर जांच की अपील की है। कांग्रेस के इस धरने में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। अडानी के शेयर में भारी गिरावट से SBI, LIC सहित कई सरकारी बैंक और एजेंसियों को नुकसान होने की आशंका जताने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने देशभर विरोध प्रदर्शन किया।
LIC Office: धरने में विधायक अमीन कागजी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरमैन अर्चना शर्मा, जयपुर हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर सहित कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे।