Rajasthan News: राजस्थान में गहलोत सरकार देगी मुफ्त स्कूटी, 54 करोड़ रुपये हुए स्वीकृत… जानिए कौन कर सकता है आवेदन

Table of Contents

Rajasthan News

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के दिव्यांगों के लिए एक बड़ी घोषणा की है, विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने मुफ्त में स्कूटी देने का ऐलान किया है। बता दें कि इस योजना के तहत दिव्यांग छात्र-छात्राएं समेत नौकरी के आने-जाने के लिए मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। इसके लिए सीएम गहलोत ने स्कूटी खरीदने के लिए 54.33 करोड़ रुपये की वित्तीय बजट को हरी झंडी दे दी है। इस राशि से वर्ष 2023-24 में 5 हजार स्कूटी खरीदी जाएँगी।

Gehlot Sarkar Free Scooty
Gehlot Sarkar Free Scooty

बजट में पास हुई थीं राशि 

बता दें कि 2023-24 के बजट में सीएम गहलोत ने दिव्यांगों के लिए मुफ्त में स्कूटी देने का वायदा किया था। गहलोत सरकार इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ मापदंड किए हैं। इस योजना का उन लाभ लोगों को दिया जाएगा। जिनके शरीर का 50 फीसदी हिस्सा शरीर असहाय है। साथ ही आवेदक के पास पहले से कोई स्कूटर और बाइक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए न्यूनतम उम्र 15 साल और 29 साल होनी चाहिए और 29 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की उम्र तक दिव्यांग आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NOIDA NEWS: नोएडावासियों को मिला पर्थला फ्लाईओवर का तोहफा, बारिश के बीच पहुंचे CM योगी… गूंजने लगे जय श्रीराम के नारे

इन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर

स्कूटी के लिए ऐसे करें अप्लाई

इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाएँ और होमपेज पर लॉगिन करें। इसके बाद अगर आपके पास आईडी है तो साइन कर लें और नहीं है तो साइन आउट पर क्लिक करें। इसके बाद SJMS DSAP आईकन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- MP NEWS: सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई ने झाड़ू, भगवान कृष्ण की भक्ति में हुए लीन