राजस्थान में वैसे तो स्कूलों की शीतकालीन अवकाश घोषित किया हुआ है लेकिन फिर भी प्राइवेट स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. इसी के चलते स्कूल बस का एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिल रहा है. इस हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए है. जिसमें से 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है.
शीतकालीन अवकास के बाद भी संचालित हो रहे निजी स्कूल..
आपको बता दें कि एक प्राइवेट स्कूल की बस की बुधवार को जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है. स्कूल बस पहले एक ट्रक से टकराई और उसके बाद पलट गई. इस हादसे में कुल 30 लोग घाटल हो गए है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में 8 बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए है. सभी बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
दरअसल भरतपुर जिले के कलैक्टर आलोक रंजन ने सभी स्कूलों की 18 जनवरी तक की शीतकालीन छुट्टी की घोषणा की हुई है. जिसके बावजूद कुछ निजी स्कूल संचालित हो रहे है. और इसी संचालन के चलते आज के बड़ा हादसा देखने को मिला है. सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर व एसपी जिला आरबीएम घायल बच्चों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे और उनकी जानकारी ली.