राजस्थान में चुनावी अखाड़ा तैयार, सीएम गहलोत और सचिन पायलट आपस में ही भिड़ने को तैयार..

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणनीति के बीच कांग्रेस का आपसी मतभेद बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर सचिन पायलट का बयान सामने आया है. राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्होंने जो भी बातें कि है वो सब युवाओं और किसानों के मुद्दे है और उन्हीं के हित में वो सभी बातें है. सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने कभी किसी की बुराई या अलोचना नहीं की है केवल सच्चाई बताई है.

सचिन पायलट ने किसानों के मुद्दे पर सीएम गहलोत पर कसा तंज..

इतना ही नहीं अपने संबोधन में सचिन पायलट ने कहा कि जब चुनाव नजदीक होते है तो सभी पार्टी और नेता एक-दूसरे की आलोचना करने लगते हैं. लेकिन मेरी प्रत्येक बात युवाओं और किसानों के मुद्दें की बात है. उन्होंने कहा कि यह किसी की आलोचना नहीं है. सचिन पायलट ने ये भी कहा कि आलोचना करना तो बेहद आसान है लेकिन जनता की हित की बात करना मुश्किल है.

आपको बता दें कि राजस्थान की मुख्यमंत्री कुर्सी के लिए लंबे समय से सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच तनातनी चल रही है. एक तरफ सीएम गहलोत सचिन पायलट को बगावती और गद्दार बताते है तो वहीं सचिन सीएम गहलोत को निकम्मा और नाकारा बताते हैं.