कांग्रेस पार्टी में फिर शुरू हुआ घमासान, कांग्रेस नेता ने सीएम गहलोत को कह डाला धृतराष्ट्र..

कांग्रेस पार्टी के बीच आपसी मन मुटाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तीखी नौकझौक होते हुए दिखती है तो कभी कांग्रेस के विधायक अपनी सरकार पर हमला बोलते हुए दिखाई देते है. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के बेबाकक नेता और सांगोद से विधायक भरत सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस नेता ने सीएम गहलोत को बताया धृतराष्ट्र.. 

उन्होंने जनता की परेशानी को बताते हुए सीएम गहलोत को एक पत्र लिखा है जिसमें भरत सिंह ने अपनी ही कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अत्यंत भ्रष्ट मंत्रियों को संरक्षण करते हैं और वो धृतराष्ट्र की भूमिका निभाते हैं.

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेता ने इस तरह के बगावती सुर बोले है इससे पहले भी वह कई बार कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नजर आए है. बता दें कि नेता भरत सिंह ने खान की झोपडियां गांव को कोटा में शामिल करने की मांग को लेकर कोटा प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा को पत्र लिखा. भरत सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि यहां का निरीक्षण करें और पूरी बात मुख्यमंत्री को बताएं.