सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा, 12 बजे के बाद नहीं खुलेंगे राजस्थान के बार और क्लब..

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक और बड़ी योजना कर दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की है कि प्रदेश में मौजूद सभी बार और क्लबों को आधी रात यानी 12 बजे ही बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिससे देश के जनता को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र से संसद में एक कानून बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है.

सीएम गहलोत ने चिंतन शिविर में बताए नए प्रस्ताव..

बता दें कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के दो दिवसीय चिंतन शिविर में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए और इसी के चलते बार क्लब के लिए यह फैसला लिया गया है.

दरअसल सीएम गहलोत ने इस शिविर में प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इसके चलते मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों के सरकारी योजनाओं पर नाराजगी दिखाई. उन्होंने कहा कि बार और क्लब को 3-4 बजे तक खुला रखना जरूरी नहीं है. इन सभी क्लबों को 12 बजे ही बंद कर दिया जाएं.