World Championship 2023 Update
ओलिंपिक में जलवा बिखरने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा लिया है. भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Championship 2023) में बीती देर रात 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीतकर 40 साल के गोल्ड के इन्तजार को ख़त्म कर दिया है.
गोल्ड मैडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने नीरज
बता दें कि 19 अगस्त से वर्ल्ड चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में खेली जा रही थी. जिसमें बीती रात भारत के गोल्डन बॉय ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी के तौर पर खुद का नाम दर्ज करा लिया है. टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड जीता। वहीँ इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है पड़ोसी मुल्क पकिस्तान के निवासी अरशद नदीम ने जिन्होंने सिल्वर मैडल अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 87.82 मीटर का बेस्ट एफर्ट निकाला।
नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता।
• नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो किया।#NeerajChopra #Sportsnews #Nukkadnews pic.twitter.com/0tjumHF8sW
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) August 28, 2023
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी(PM Modi) ने भी गोल्डन बॉय नीरज को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।’