One Nation One Election Big Update
एक देश एक चुनाव(One Nation One Election) को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक कमेटी का गठन किया है जो एक देश एक चुनाव के संभावनाओं पर विचार करेगी।
विशेष सत्र के दौरान इस विशेष बिल को किया जा सकता है प्रस्तावित
जहां बीते दिन ही केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है वहीं आज इस कमेटी के गठन की खबर सुर्ख़ियों में आने के बाद सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार एक देश एक चुनाव पर बिल भी पेश कर सकती है. बता दें कि पीएम मोदी(PM Modi) खुद कई बार वन नेशन-वन इलेक्शन की वकालत कर चुके हैं।
जानें क्या है One Nation One Election
“One Nation One Election” (एक राष्ट्र एक चुनाव) एक चुनावी प्रक्रिया का सुझाव है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में सभी चुनावों को एक ही समय पर आयोजित करना है। इसका मतलब है कि लोकसभा, राज्य सभा और विधानसभा चुनावों को एक ही समय पर आयोजित किया जाए, ताकि एक ही समय पर सभी नागरिक अपने प्रतिनिधि चुन सकें। इस सुझाव का मुख्य उद्देश्य है कि यह चुनाव प्रक्रिया को संज्ञानर्ह रूप से बढ़ावा देगा, क्योंकि वर्तमान में भारत में चुनावों की अकेले-अकेले प्रक्रिया होती है, और इससे ज्यादा समय और साधना लगता है। इसके अलावा, यह सुझाव भारत में पोलिटिकल स्टेबिलिटी को बढ़ावा देने की कोशिश करता है और बुनावटी चुनावी प्रक्रिया से निपटने की आवश्यकता को कम कर सकता है।