Ujjain News Update
Ujjain News: सावन के दुसरे सोमवार के शुभावसर पर निकाली जा रही बाबा महाकाल की सवारी पर थूकने और कुल्ला कर पानी उगलने वाले असमाजिक तत्वों पर आज नगर निगम और पुलिस की टीम ने कड़ी कार्रवाई की है. आज सुबह करीबन 10 बजे ही नगर निगम और पुलिस की टीम ढोल और DJ लेकर आरोपी के घर पहुंची और अवैध हिस्से को बुलडोज़र ढहा दिया।
ढोल और डीजे के साथ आरोपियों के घर पर चला बुलडोज़र
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एडिशनल SP आकाश भूरिया ने बताया कि कार्रवाई होने तक शहर के टंकी चौक इलाके की दुकानों को खुलने नहीं दिया गया। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली करवाया गया और फिरघर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चल्या गया. क्योंकि कार्रवाई के दौरान मुनादी का नियम है इसलिए हम DJ लेकर आए थे।
उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार भगवान महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं के ऊपर थूकने वाले आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला दिया गया
• इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा. pic.twitter.com/NwFaox0CdO
— Nukkad News Live (@NukkadNewsLive) July 19, 2023
पानी पीकर सवारी पर किया था कुल्ला
इस सोमवार से ही मध्यप्रदेश(MP news) के उज्जैन में निकाली जा रही महाकाल सवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा महाकाल की सवारी शाम के करीबन 6.30 बजे टंकी चौराहे पर पहुंचने होती है. इस दौरान सड़क के दोनों ओर छत पर कुछ लड़के खड़े हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक मकान की गैलरी में खड़े तीन लड़कों में से एक बोतल लेकर मुंह में पानी भर रहा है और सवारी पर कुल्ला कर रहा है. साथ ही इसी के पास वाले मकान की छत पर तीन लड़के भी खड़े दिख रहे हैं। इनमें से एक लड़का नीचे की ओर थूकता नजर आ रहा है।
Read More: MP NEWS: रक्षाबंधन से पहले सविदाकर्मियों को मिल सकता है बढ़े हुए वेतन का लाभ, क्या है पूरी खबर