Mahakal Sawan Sawari : पांच नए रथ होंगे भगवान महाकाल की सवारी में शामिल
महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकाल की सवारी निकाली जाती है। मंदिर की परंपरा अनुसार श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार तथा भादौ मास में कृष्ण अमावस्या तक आने वाले सोमवार पर सवारी निकलती है। प्रतिवर्ष छह से सात सवारियां निकाली जाती हैं। इस बार श्रावण अधिक मास होने से भगवान की दस सवारियां निकलेंगी। इसलिए अतिरिक्त रथों का निर्माण कराया जा रहा है।
Mahakal Sawan Sawari : पुराने रथ जर्जर, तीन मुखारविंद नए रथ में निकलेंगे
बताया जाता है कि पुराने पांच रथ में से दो तीन रथ जर्जर हो गए हैं जिनका स्थान अब नए रथ लेंगे। इसके दो नए रथ में भगवान के अन्य मुखारविंद भक्तों के दर्शनार्थ निकाले जाएंगे।
Read More : MADHYAPRADESH में 2 लोगों ने 29 लाख रुपये ठग लिए, पावर प्लांट में लाइसेंस दिलाने का लालच देकर काम को दिया अंजाम