मध्यप्रदेश जिस तरह से ग्रीन सीटी बनाने की तरफ बढ़ रहा है, खबरे आयी थी कि कार्बन उत्सर्जन कम करने एवं वायु प्रदूषण रोकने के लिए इंदौर सहित राज्य के चार बड़े शहरों में Tandoor को बंद कर दिया जाएगा।
एमपी पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की खबर खंडन का नोटिस
सरकार के इस पर्यावरण नियंत्रण की खबरों से खाने के शौखिनों को झटका लगा था। कांग्रेस ने अलग ही राजनीति शुरु भी कर दी थी।उसका कहना था कि बस Tandoor ही वायुप्रदूषण के लिए जिम्मेदार नही हैं, तो Tandoor ही क्यों प्रतिबंधित कर रही है सरकार।
Tandoor बंद करने का कोई आदेश नही दिया है।
मध्यप्रदेश पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड ने कहां कि हम जरूर ग्रीन सिटी बनाने की इच्छा रखते हैं, पर इसके लिए तंदूर बैन करने की जगह इलेक्ट्रीक तंदूर के प्रयोग पर बढ़ावा दिया जाएगा।अकेले इंदौर शहर में पचास से ऊपर जगहों पर इलेक्ट्रीक तंदूर पहले से ही है।सरकार वैसे एलपीजी गैस और इलैक्ट्रिक ओवेन के चलन को भी बढ़ावा दे रही है।
स्वाद के चटोरों और फूडियों के लिए ये खबर खुश कर देने वाली है। पर्यावरण बोर्ड ने मीडिया में अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बैन संबंधित खबरों को गलत बताया है।