शिवराज सिंह(Shivraj Singh) विध्य में कल एयरपोर्ट की आधार शीला रखने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहने वाले हैं।
15फरवरी के भूमि पूजन के बाद होगा जमीन अधिग्रहण
खबरों की माने कल के शिलान्यास एवं भूमि पूजन के बाद जुलाई तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।कुल 255एकड़ जमीन का अधिग्रहण सरकार करने जा रही हैं।जिसके लिए बातचीत पहले से जारी है।
स्थानीय लोग बोले हमारा विंध्य अब सबसे आगे होगा
स्थानीय लोग बोले हमारा विंध्य अब सबसे आगे होगा।उनकी खुशी छुपाए नही छुप रही है।जमीन अधिग्रहण से उनके भी पौ बारह होने वाले हैं।साथ सी साथ यातायात भी सुगम होने वाला है। सरकार की रीवा की पुरानी हवाईपट्टी को ही विस्तार देकर 1400मीटर की हवाई पट्टी करने की योजना हैं एवं एयरपोर्ट बनाने में भी 35करोड़ की लागत आने वाली है।सरकार की योजना 72 सीटों वाली मध्य घरेलू उड़ान की है।
चुनावी साल में शिवराज(Shivraj) का अपने विंध्य क्षेत्र को दिए इस तोहफे ने लोगों को खुश कर दिया है।यहां के स्थानीय लोग इस शिलान्यास कार्यक्रम में खुद शिवराज सिंह को धन्यवाद देने आने की योजना बना रहे हैं।