Kamalnath ने मध्यप्रदेश को कहा मदिरा प्रदेश,भड़के Shivraj

MADHYA PRADESH: मुख्यमंत्री Shivraj Chauhan ने अभी कुछ दिनो पहले ही मध्यप्रदेश की नई शराबनीति लागू की है। इसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कटाक्ष करते हुए शिवराज सिंह को मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने वाला कह दिया,जिसके बाद से मध्यप्रदेश में राजनैतिक हलचल शुरु हो गई हैं।

मध्यप्रदेश के लोग ईमानदार है, ऐसे उन्हे लज्जित मत करिए -शिवराज

Shivraj Chauhan ने अपने ट्वीटर हैंडल से कमलनाथ को कहा है कि” कमलनाथ का विरोध उनसे हैं तो वो गाली खाने के लिए तैयार हैं,पर मध्यप्रदेश को मदिराप्रदेश कहके मध्यप्रदेश की जनता का अपमान मत कीजिए। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के जनता को ईमानदार , देशभक्त बताते हुए कमलनाथ के बयान से आहत बताया है।

शराब को हतोत्साहित करने के लिए सरकार प्रयासरत

कुछ दिन पहले नई आबकारी नीति की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि Shivraj Chauhan सरकार ने 2010 के बाद नए लाइसेंस नही दिए हैं।साथ ही साथ इस नई आबकारी नीति में बार में बैठ शराब पीना निषिद्ध कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इससे पहले अपनी नर्मदा पदयात्रा में भी कई शराब के ठेकों का लाइसेंस कैंसिल कर चुके हैं।

कमलनाथ को यहां की मिट्टी से लगाव नहीं

शिवराज ने कमल नाथ से सवाल पुछते हुए कहा कि लाइसेंस के नियम को आसान करने की नीति कमलनाथ सरकार ने ही बनाई थी , कमलनाथ की सरकार ऑनलाइन शराब बेचने को भी तैयार थी ,महिलाओं बहनों के लिए अलग से शराब की दुकान बनाने वाली थी। शराब ठेकेदार करोड़ रूपए खर्च करके आराम से उप दुकान का लाइसेंस प्राप्त कर सकते थे।हम शराब को हतोत्साहित कर रहे तो आप हमारे प्रदेश की जनता को ही हतोत्साहित कर रहे। आपको इस प्रदेश की मिट्टी से लगाव नही है।

मध्यप्रदेश में शराब पर मचा ये घमासान अभी रूकने वाला नही है। शिवराज सिंह ने इसे मध्यप्रदेश की गरिमा से जोड़ दिया है।अनके सख्त तेवर बता रहे हैं कि कमलनाथ का मदिराप्रदेश वाला बयान उनके गले की हड्डी बनने वाला है।