Ration Consumer: राशन दुकानदार कमीशन की मांग पर अड़े

Table of Contents

Ration Consumer की हड़ताल से परेशान उपभोक्ता

मध्यप्रदेश ने लगभग पांच करोड़ राशनकार्ड उपभोक्ता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हर जन को अनाज देने का निर्देश है।पर प्रदेश में Ration Consumer के हड़ताल की वजह से लोग दूकान से वापस लौटते दिखे ।

चाहिए पचास हजार सालाना आय की गारंटी

चुनाव का वर्ष होने की वजह से सभी सरकार पर दबाव बनाने में लगे है। लैब टेक्नीशियन के बाद इसमें राशन सेल्समैन क्यों पीछे रहते,उन्होने ने भी पिछले दो दिन से दुकाने बंद कर रखी है।उनकी मांग है कि कमीशन की बढोतरी होनी चाहिए।राज्य में 26 हजार से अधिक राशन की दुकाने हैं।राशन दुकानदार राशन कार्ड वालों को पुरानी स्कीम के तहत अनाज देना चाहते हैं।

Read More :MUSLIM- समुदाय से प्रताड़ित मुस्लिम करेगा हिंदूओं को जमीन दान

पहले से ही है 90 रूपए प्रति क्विंटल कमीशन,70रू थी पहले कमीशन इस हड़ताल की वजह से राज्य के पहले अन्न उत्सव की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।