Rail News:एमपी रेल यात्रियों के लिए खुशियों की सौगात, 6 जून को इस स्पेशल ट्रेन को दिखाई जाएगी हरी झंडी

Table of Contents

MP Rail News

जून में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए MP के रेल यात्रियों को खुशियों की सौगात(Rail News) मिली है. जहां एक तरफ जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 8 जून से थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा वहीं दूसरी ओर यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को भी 6 जून से शुरू कर दिया जाएगा।

MP TRAIN Latest Update
MP TRAIN Latest Update

एक्सप्रेस स्पेशल का रूट-शेड्यूल

बरौनी से लेकर यशवंतपुर व यशवंतपुर से लेकर बरौनी तक जाने वाले रसैल यात्रियों के लिए जून में दो स्पेशल ट्रेनों को हरी जहंदी दिखाई जानी है. इस कड़ी में जहां एक तरफ गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 3 जून से यात्रिओं के लिए कालू कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल कोआगामी 6 जून से हरी झंडी मिल जायेगी।

साथ ही अगर बात करें इन ट्रेनों के रूट-शेड्यूल की तो बता दें कि गाड़ी संख्या 05215 बरौनी-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 3 जून 2023 से 24 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को बरौनी स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी अगले दिन रविवार को मध्यरात्रि 01.48 बजे मानिकपुर, 03.05 बजे सतना, 04.30 बजे कटनी, 06.00 बजे जबलपुर, 07.38 बजे नरसिंहपुर, 08.50 बजे पिपरिया, 10.20 बजे इटारसी पहुचेंगी और फिर वहां से चलकर तीसरे दिन 16.30 बजे यशवंतपुर स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 05216 यशवंतपुर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल 6 जून 2023 से 27 जून 2023 तक हर मंगलवार को यशवंतपुर स्टेशन से 07.30 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को 18.20 बजे इटारसी, 19.22 बजे पिपरिया, 20.30 बजे नरसिंहपुर, 22.20 बजे जबलपुर, 23.40 बजे कटनी, अगले दिन शुक्रवार को रात्रि 01.00 बजे सतना, 02.30 बजे मानिकपुर एवं तीसरे दिन शनिवार को 12.30 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।

 

जबलपुर की इन तीन ट्रेनों में लगेंगे अतरिक्त कोच

बता दें कि बीते दिन मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को ट्रेनों में लगने वाले अतिरिक्त कोच की जानकारी देते हुए बताया गया है कि गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 7 जून, गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस में 9 जून व गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर से हजरत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 14 जून से अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इन कोच की मदद से इस रुट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को आवाजाही में काफी मदद मिलेगी।