MP Election 2023
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चार-पांच महीने बाकि हैं, ऐसे में बीजेपी ने अपना पूरा प्लान तैयार कर लिया है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी कमर कस ली है। वह लगातार प्रदेश में रोड शो, रैलियां और सम्मेलन कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में सीएम शिवराज को देखने और भाषण सुनने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी की बढ़त कांग्रेस के मुकाबले काफी आगे दिख रही है।
सीएम शिवराज ने किया विकास के लिए काम
सीएम शिवराज सिर्फ चुनाव में ही एक्टिव नहीं हैं, बल्कि उन्होंने बीते पांच सालों में जनता के लिए काम किया और हाली में सीखो कमाओ और लाड़ली बहना योजना से लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री जहां भी रैली और रोड शो करने के लिए जा रहे हैं, वहां लोगों की भारी संख्या में हुजूम इकट्ठा हो जाता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में आसानी जीत दर्ज कर रही है!
मुख्यमंत्री ने कई करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज ने हाल ही में राजगढ़ जिले के ब्यावरा में 33 करोड़ 78 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया था। इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और बीजेपी को जिताने का संकल्प किया कि प्रदेश में विकास की सरकार होनी चाहिए। सीएम शिवराज ने राज्य में महिला, दलित, आदिवासी, युवा और बुजुर्ग समेत हर वर्ग के विकास पर का किया है, इन्हीं सभी कार्यों की बदौलत आज एमपी में मुख्यमंत्री को लोगों की तरफ से अपार समर्थन मिल रहा है, इससे कांग्रेस बौखलाई हुई और वह बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार करने से चूक नहीं रही है।
सीएम शिवराज ने आदिवासी समाज का किया विकास
16 जुलाई को प्रदेश के धार जिले के आदिवासी क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज ने पहला रोड किया था, यहां पर सीएम को सुनने के लिए आदिवासी समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम राइज का लोकार्पण करने के साथ यहीं से स्कूल चलें हम अभियान भी शुरू किया और इसे भी आदिवासी समाज की तरफ से अपार समर्थन मिला। सीएम शिवराज आज मध्य प्रदेश के जिस हिस्से में भी रोड शो और रैली करने के लिए जा रहे हैं, वहां पर पहले से ही लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो जाती है, इस बार के विधानसभा चुनाव में शिवराज की लोकप्रियता चरम पर है।