Seekho Kamao Yojana को मिली मंजूरी
आज शिवराज सरकार की कैबिनेट की विशेष बैठक में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकार से खुशियों बड़ी सौगात मिली है. दरअसल आज बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने “Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana” को मंजूरी दे दी है.
क्या है सीखो कमाओ योजना
आगामी विधानसभा की तैयारी में जहां विपक्षी पार्टी सिर्फ सत्तरूढ़ पार्टी पर एक के बाद एक आरोप लगा रही है वहीं दूसरी तरफ सीएम शिवराज एक के बाद एक जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू करते नज़र आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज कैबिनेट की विशेष बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” को मंजूरी दे दी है. इस योजना के अनतर्गत बेरोजगार युवाओं कोअलग अलग तरह के लगभग 700 क्षेत्रों में दक्ष किया जायेगा। यही नहीं काम सीखने के दौरान इन युवाओं को स्टायपेंड के तौर पर 8 हज़ार से लेकर 10 हज़ार रुपये भी दिए जाएंगे।
योजना से जुड़ी तारीखें
अगर आप भी मध्यप्रदेश से आते हैं तो आज ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए इन तारीखों को आज ही अपने कैलेंडर में मार्क कर लीजिये
1. 07 जून से जिन प्रतिष्ठानों में बच्चों को काम सिखाया जाएगा, उनका पंजीयन शुरु होगा।
2. 15 जून से युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
3. 15 जुलाई से प्लेसमेंट शुरु होगा और 31 जुलाई को जिन प्रतिष्ठानों में युवा काम करेंगे उनके और राज्य सरकार के बीच अनुबंध प्रारंभ होगा।
4. 01 अगस्त से युवा इन प्रतिष्ठानों में काम करना शुरु कर देंगे और एक माह होते ही उनके बैंक में स्टाइपेंड की राशि आनी शुरु हो जाएगी।