MP News Update
एमपी(MP News) के सीधी में आदिवासी पर पेशाब किये जाने वाले मामले को लेकर शिवराज सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर हो रहा था, जिसमे एक युवक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते देखा गया था. वीडियो की सूचना मिलते ही मंगलवार देर रात ही पेशाब करने वाले युवक प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. यही नहीं सूबे के मुख्यमंत्री Shivraj सिंह चौहान ने प्रसाशन को आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
क्या बोले सीएम शिवराज
बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के सीधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो में प्रवेश शुक्ल नाम का युवक आदिवासी युवक पर पेशाब करता देखा जा रहा था. आरोपी प्रवेश शुक्ला कुबरी का रहने वाला बताया जा रहा है. कथित तौर पर वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है फिलहाल विधायक केदारनाथ शुक्ला ने इसको नकारते हुए कहा है कि ‘प्रवेश न तो मेरा प्रतिनिधि है, न ही पार्टी का कार्यकर्ता। चूंकि मैं जनप्रतिनिधि हूं तो मुलाकात होना संभव है।’
वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज ने भी आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई का निर्देश दते हुए ट्ववीट किया कि ‘मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।’
क्या बोले गृह मंत्री
सीधी पेशाब काण्ड पर बोलते हुए प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे फरक नहीं पड़ता की आरोपी किस पार्टी का है किस जाती का है किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो, अगर गलत किया है तो कार्रवाई होगी। बता दें कि आरोपी प्रवेश शुक्ल को BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि और बीजेपी कार्यकर्त्ता बताया जा रहा है हालांकि खुद विधायक शुक्ला ने इससे इनकार किया है.