MP News: कल केंद्रीय गृह मंत्री जारी करेंगे एमपी सीएम रिपोर्ट कार्ड, ये रहेंगे मुख्य बिंदु

Table of Contents

MP News Update

MP News: एमपी विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) में अब चार महीने से भी कम का समय बचा हुआ है ऐसे में एक तरफ जहां मौजूदा सरकार एक के बाद लगा रही है वहीं दूसरी ओर इसके उलट सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के सामने अपने कामों का रिपोर्ट कार्ड दिखाने का ऐलान किया है. जिसपर अमल करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।

CM Shivraj Singh Chouhan Full Image
CM Shivraj Singh Chouhan

ये रहेंगे मुख्य बिंदु 

सूत्रों की मानें तो 20 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किये जा रहे इस सरकार की रिपोर्ट कार्ड में महिला युवा किसान सहित अन्य वर्गों के उत्थान के लिए किए गए कार्य को विस्तारपूर्वक वर्णन रहेगा। ऐसे में इस अवसर पर अमित शाह के साथ साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित मंत्री व पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। रिपोर्ट कार्ड के बारे में बोलते हुए बीते दिन सीएम शिवराज ने बताया कि ‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल में भाजपा सरकार के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।’

Read More: MP ELECTION 2023: अमित शाह ने तैयार किया चुनावी रोडमैप, महाकाल की नगरी से निकलेगी भाजपा की विजय संकल्प यात्रा, नए चेहरों को मिलेगा मौका

कार्यसमिति की बैठक भी करेंगे शाह 

बता दें कि इसी दौरान ग्वालियर में कार्यसमिति की बैठक का भी आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सीएम शिवराज ने बताया कि “हमारे विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक 20 अगस्त को कही ग्वालियर में होने वाली है। हमारे चुनाव के पहले विधानसभा के सम्मेलन चल रहे हैं, जन दर्शन चल रहे हैं, अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं। हम लोग विजय के संकल्प और विश्वास के साथ मैदान में है।”