MP News Update
इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश में विधानसभा(MP Election 2023) के चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य में लोकतंत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए शिवराज सरकार ने 4हज़ार 700 नए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की भर्ती कराने का ऐलान किया है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया ऐलान
बीते दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय के समत्व भवन में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कई पहलुओं पर विशेष चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि “जल्द ही प्रदेश को 4 हज़ार 700 नए जनसेवा मित्रों की सौगात दी जायेगी, जिससे पंचायत स्तर तक उनकी पहुंच हो सके और सरकार के कार्यों में उनका पूरा योगदान मिल सके।”
इस वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने जानसेवा मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जनता की जिंदगी बदलने का मिशन है। लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में जनसेवा मित्रों ने अच्छी भूमिका निभाई है। योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है। जनसेवा मित्रों को आगे भी स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलते हुए अपनी भूमिका ठीक ढंग से निभानी है।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना पर दिया जोर
बता दें की इस वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जहां पहले उन्होंने प्रदेश को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 4 हज़ार 700 जनसेवा मित्रों की सौगात देने की बात कही वहीं इसके साथ ही उन्होंने इस वर्चुअली बैठक में मौजूद जनसेवा मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का भी प्रचार-प्रसार करें। मतदान के यज्ञ में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करें।