MP News: Ladli Behna Yojana Latest Update
MP News: CM Shivraj की लाडली बहनों के लिए इस बार के सावन का सोमवार और ख़ास होने वाला है. दरअसल आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.25 करोड़ लाभार्थियों महिलाओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान इंदौर से योजना की दूसरी किस्त के तौर पर 1000-1000 रुपए की सौगात देंगे।
1 लाख महिलाओं को वर्चुअली करेंगे सम्बोधित
आज सूबे के सीएम शिवराज इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में मौजूद लगभग एक लाख लाडली बहनों के साथ ही पूरे प्रदेश में वर्चुअल रूप से जुड़ी लाखों लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। जिसे मद्देनज़र रखते हुए आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सुपर कॉरिडोर पर गांधी नगर चौराहा से बांगड़दा चौराहा तक पूरे मार्ग को बंद रखा जाएगा। साथ ही कॉरिडोर की दोनों लेन पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी।कयासों की मानें तो यहां 3 हजार बसें व अन्य छोटे वाहन आएंगे। सूत्रों की मानें तो इस दौरान सीएम शिवराज 21 वर्ष की बहनों को भी योजना में संम्मिलित करने की घोषणा कर सकते हैं.
Read More: MP NEWS: रक्षाबंधन से पहले सविदाकर्मियों को मिल सकता है बढ़े हुए वेतन का लाभ, क्या है पूरी खबर
101 फीट की विशाल राखी की जायेगी भेंट
इस विशाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक तरफ जहां सीएम शिवराज अपनी लाडली बहनों को दूसरी क़िस्त की सौगात देंगे तो वहीं दूसरी ओर बहनें उन्हें 101 फीट की विशाल राखी भेंट करेंगी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में हिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़ी बहनों की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।