MP News Update
MP News: बीते दिन मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी किया है. जसिको देखते हेउ कयास लगाए जा रहे हैं की जल्द ही प्रदेश में आचारसंहिता लागू हो जाएगी ऐसे में सभी पार्टियों के दिग्गज नेता जल्द जल्द से चुनावी रैलियों को सम्बोधित कर विकास कार्य के लिए बड़ी बड़ी घोषणएं करते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच आज पीएम मोदी भी मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
“कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी नहीं भरने दूंगा”- पीएम मोदी
कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “‘ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा। हमने जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया। आज गरीबों का पैसा गरीबों के हित में लग रहा। पहले हजारों करोड़ के घोटाले हेडलाइन बना करते थे। गरीबों पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था। हमने कांग्रेस सरकार की बनाई भ्रष्ट व्यवस्थाओं को बदलने का अभियान चलाया।”
‘भाजपा के साथ साथ ये लोग भारत को भी गाली देने लगे हैं’ – पीएम मोदी
जबलपुर में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि “पूरी दुनिया भारत का गुणगान कर रही है, वहीं वो राजनीतिक दल जिनका सब लुट गया है, उन्हें सिवाय कुर्सी के कुछ दिखता नहीं है। अब ये इस हद तक गए है कि भाजपा को गाली देते देते भारत को गाली दे रहे हैं। ये लोग आए दिन डिजिटल इंडिया के लिए हमारा मजाक उड़ाते है। इन लोगों ने कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाए।”