MP News: CM Yogi महाकाल का आशीर्वाद लेकर पहुंचे इंदौर, देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

Table of Contents

MP News Update

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश के उज्जैन (MP News )और इंदौर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने इंदौर पहुंचते ही सबसे पहले हेलिकॉप्टर में बैठकर सीधे उज्जैन के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर में करीब 35 मिनट तक गाय के दूध, घी, दही, शहद, शक्कर, फल के रस से महाकाल का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

CM Yogi's Live MP Visit: Seeks Blessings from Baba After Special Mahakal
CM Yogi’s Live MP Visit: Seeks Blessings from Baba After Special Mahakal

देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

महाकाल का अभिषेक कर सीएम योगी इंदौर पहुँच गए हैं. यहाँ वो देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर 10 मिनट रुककर राजवाड़ा से सीधे नाथ मंदिर पहुंचकर ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे। बता दें कि नाथ मंदिर में 40 फीट का ध्वज स्तंभ बनाया गया है जिसपर नाथ सम्प्रदाय के विशेष चिन्ह अंकित हैं.

Read More: MP NEWS: कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- ‘जनता नाक काट लेगी जैसे…

शिवाजी महाराज का राज्यभिषेक भी करेंगे योगी

नाथ मंदिर में ध्वज स्तम्भ का आवरण कर सीएम योगी छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी प्रतिमा पहुंचेंगे। जहाँ 20 मिनट रुककर वे 4 बजे से शुरू हो रहे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवीन्द्र नाट्य गृह जाएंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेंगी।