MP News Update
आज मध्यप्रदेश(MP News) के भोपाल(Bhopal) स्थित स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद CM शिवराज ने गैर भाजपा दलों के लीडर्स के बिहार में जुटने पर जोरदार हमला बोला है. दरअसल गैर भाजपा दलों के लीडर्स के जुटने पर शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की बाढ़ से डर कर सभी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि बाढ़ में बाकी लोग पेड़ पर शांत बैठकर पानी उतरने का इंतजार करते हैं लेकिन यहां तो ये लोग बाढ़ के समय भी लड़ रहे हैं।’
क्या बोले सीएम शिवराज
कल यानी शुक्रवार, को भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी पटना में मुख्यमंत्री आवास पर एक जुट होंगे। जिसपर बोलते हुए आज सीएम शिवराज ने स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद उन्होंने कहा कि ‘जब बाढ़ आती है, तो एक ही पेड़ पर जान बचाने के लिए कई लोग इकट्ठा हो जाते हैं। बाकी जीव भी जिंदगी बचाने बैठ जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की बाढ़ से डर कर सभी एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अंतर यह है कि बाढ़ में बाकी लोग पेड़ पर शांत बैठकर पानी उतरने का इंतजार करते हैं। यहां तो ये लोग बाढ़ के समय भी लड़ रहे हैं।’
यही नहीं इस दौरान तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ‘किसी के PM के पोस्टर लग रहे हैं, कोई किसी को कह रहा है कि कांग्रेस में नहीं घुसने देंगे। बंगाल और UP से भी ऐसी ही आवाज आ रही है कि इनको नहीं घुसने देंगे। सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठम लठ्ठा।’
Read More: MP ELECTION 2023: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छः दिवसीय गौरव यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी
बसपा सुप्रीमो भी कस चुकी हैं तंज
बता दें कि 23 जून को होने वाली इस विपक्ष एकजुटता बैठक को लेकर बसपा सुप्रीमों ने पहले ही ट्ववीट करैत हेउ तंज कसा है. दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के मानवतावादी समतामूलक संविधान को सही से लागू करने की क्षमता कांग्रेस, BJP जैसी पार्टियों के पास नहीं है। अब लोकसभा आम चुनाव के पूर्व विपक्षी पार्टियां जिन मुद्दों को मिलकर उठा रही हैं और ऐसे में नीतीश कुमार द्वारा कल 23 जून की विपक्षी नेताओं की पटना बैठक ‘दिल मिले न मिले, हाथ मिलाते रहिए’ की कहावत को ज्यादा चरितार्थ करता है।’