MP News Update
मध्य प्रदेश (MP News)विधानसभा चुनाव में अब 2 महीने का ही समय शेष है ऐसे में एक ओर जहां सीएम शिवराज(CM Shivraj) जोड़ो तोड़ों से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हैं. वहीं इसी के बीच विधायकों और मंत्रियों द्वारा चिठ्ठी लिखे जाने पर उन्होंने आज सभी जिलों के कलेक्टर,एसपी, आईजी, कमिश्नर के साथ बैठक बुलाई है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
अल्प बारिश के कारण प्रदेश के कई विधायकों और मंत्रियों ने सीएम शिवराज चिट्ठी लिखकर फसल नुकसान का सर्वे कराने और किसान भाइयों को राहत राशि देने की मांग की है, ऐसे में सूत्रों की मानें तो सीएम शिवराज आज आयोजित की गई बैठक में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों से सूखा पड़ने के हालातों पर ताजा रिपोर्ट मांग सकते हैं। साथ ही कानून व्यवस्था, विकास रथ के संबंध में चर्चा और आगामी त्यौहार व आचार संहिता को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए जा सकते हैं.
पहले भी कर चुके हैं ये ऐलान
बता दें कि इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए और प्रदेश में अल्प वर्षा के कारण हुए नुक्सान को लेकर कहा था कि ‘किसानों को वर्षा की कमी के कारण चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार किसानों के साथ खड़ी है, नुकसान की भरपाई की जाएगी। आवश्यकता हुई तो फसलों का सर्वे करवाकर फसल बीमा राशि के साथ मुआवजा भी दिया जाएगा।’