MP News Update
मध्यप्रदेश(MP News) विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) में अब चार महीने से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में सीएम शिवराज हर वर्ग के लिए एक के बाद एक बड़ी घोषणाओं कैलान कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने ऐलान किया है कि जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, उप सरपंच, पंच आदि के मानदेय में करीबन तीन गुना तक की वृद्धि की जायेगी। यही नहीं उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें मिलने वाले वाहन भत्ते में वृद्धि की जायेगी।
MP: पंचायत प्रतिनिधि के मानदेय में लगभग तीन गुना की वृद्धि
बीते कुछ महीनों से लगातार पंचायत प्रतिनिधि मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए बीते मंगलवार को सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल बीते साल दिसंबर में सरपंचों का मानदेय बढ़ाया गया था इस दौरान उन्हें मिलने वाले 1750 रुपये प्रतिमाह के मानदेय में वृद्ध कर 4250 रुपये कर दिया गया था. ऐसे में बीते कुछ महीनों से पंचायत प्रतिनिधि शिवराज सरकार से लगतार मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे थे लिहजा बीते मंगलवार को शिवराज सरकार ने पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में तीन गुना और वाहन भत्ते में वृद्धि की घोषणा की है.
Read More: MP NEWS: युवती से छेड़छाड़ और पुलिस आरक्षक से मारपीट के बाद कांग्रेस नेता गिरफ्तार, वीडियो वायरल
बढ़ा हुआ मानदेय
सीएम शिवराज के ऐलान के बाद इस तरह से खाते में आएगा बढ़ा हुआ मानदेय
- जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 11 हजार 100 से बढ़ाकर 35 हजार रूपए तथा वाहन भत्ता 43 हजार से बढ़ाकर 65 हजार रूपए होगा।
- जिला पंचायत अध्यक्ष को 54 हजार 100 रूपए प्रतिमाह के स्थान पर एक लाख रूपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता मिलेगा ।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 9 हजार 500 से बढ़ाकर 28 हजार 500 रूपए तथा वाहन भत्ता 9 हजार से बढ़ाकर 13 हजार 500 रूपए किया जा रहा है।
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष को 18 हजार 500 प्रतिमाह के स्थान पर 42 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय और वाहन भत्ता मिलेगा।
- जनपद पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 6 हजार 500 से बढ़ाकर 19 हजार 500 रूपए प्रतिमाह ।