MP Government Cabinet Meeting: शिवराज सरकार का SC\ST वर्ग को बड़ा तोहफा, छात्रवृत्ति में बढ़ सकती है आय सीमा

Table of Contents

MP Government Cabinet Meeting

आज, 16 मई 2023 को MP Government Cabinet Meeting मंत्रालय में होने वाली है। इस दौरान SC\ST वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्ति की आय सीमा में बढ़त्तारी और रेत खनन जैसे कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

 MP CM Shivraj Singh Chouhan Will Increased Income Limit For Scholarship
MP CM Shivraj Singh Chouhan Will Increased Income Limit For Scholarship

 

मिशन वात्सल्य

इसी साल प्रदेश में विधनसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में विपक्षियों समेत मौजूदा सरकार भी अपने वोटरों को अपनी तरफ रिझाने के प्रयास में हैं. विधानसभा चुनाव के रोडमैप तैयार किये जाने को लेकर आज सुबह 11 बजे से मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक होने वाली है. जिसमें रेत खनन और SC\ST वर्ग को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की आय सीमा में बढ़ोत्तरी के साथ कई अन्य अहम प्रस्तावों को पारित किया जाएगा। इसके साथ ही राजनीतिक विषेशज्ञों की मानें तो इस बैठक में ‘मिशन वात्सल्य’ लागू करने पर भी चर्चा हो सकती है.

 

SC\ST वर्ग को बड़ा तोहफा

सूत्रों की मानें तो आज होने वाली इस अहम् कैबिनेट बैठक में SC\ST वर्ग को शिवराज सरकार बड़े तोहफे का ऐलान कर सकती है. दरअसल अभी तक SC\ST वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्ति की आय सीमा 6 लाख रुपए थी जिसको इस बैठक में बढ़ा कर 8 लाख किये जाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.