MP Election 2023 Update
मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2023(MP Election 2023) में अब 4 महीने से भी कम का समय बचा हुआ है ऐसे में दिन प्रतिदिन प्रदेश के सियासी गलियारे में हलचल तूल पकड़ती देखि जा रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) भोपाल आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस दौरान आगामी चुनावी हेतु नए रोडमैप को तैयार किया जाएगा।
प्रमुख नेताओं के साथ बैठक
रिपोर्ट्स की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह प्रमुख नेताओं के साथ बीजेपी ऑफिस में बैठक के दौरान आगामी दिनों के लिए चुनावी रणनीति के नए टास्क सेट करेंगे। इस बैठक में उनके साथ शामिल होने प्रमुख नेताओं में प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, मप्र चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य सीनियर नेता शामिल हैं. यह बैठक आज रात 8 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जायेगी इसके बाद वे रात 11:45 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होंगे और होटल ताज लेक फ्रंट में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 10:50 बजे वो भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इन समितियों का हो रहा गठन
आगामी चुनाव हेतु भाजपा कई करने जा रही है जिसके तहत प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौपनी जायेगी। इन समितियों में केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम, विशेष संपर्क अभियान, घर-घर झंडा, कमल दीपावली, प्रचार प्रसार, विधानसभा फीडबैक, वाहन सत्कार, मीडिया, मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग आदि शामिल हैं.